यह एक प्रकार का तरल अथवा गाढ़ा-तरल पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः दाढ़ी काटने के बाद जलन को कम करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• तरल अथवा गाढ़ा-तरल शीतलक पदार्थ होता है
• बेंजोएट, मदिरा, तेल, पानी फलों से निकाले गए घटक इत्यादि को मिश्रित कर तैयार किया जाता है
क्षमताएँ
• उस्तरे द्वारा होने वाली जलन को कम करता है
विशेष-विवरण
• छोटे घावों से खून का रिसाव रोकता है