दो सर वाले रिंच व पाने

double_head_wrench

यह साधारणतः सीधे व् दो सर वाले हस्त-संचालित उपकरण होते हैं | इनका उपयोग मुख्यतः नट व बोल्ट घुमाने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः सीधी व सपाट ठोस छड़ होती है
छड़ के दोनों सिरों पर खोखले, वक्रीय अथवा गोलाकार खण्ड संलग्न होते हैं

क्षमताएँ

नट व बोल्ट को खोलने व कसने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः स्टील से निर्मित होते हैं