यह साधारणतः एक लचीला पैमाना होता है | इसका उपयोग मुख्यतः भूमि नापने, वस्तुएँ नापने इत्यादि के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• लम्बा तथा लचीला पैमाना होता है
• एक धुरी पर लिपटा होता है
क्षमताएँ
• दो बिन्दुओं के मध्य सीधी रेखा में दूरी नापने में सक्षम
• बेलनाकार वस्तुओं का व्यास तथा परिधि नापने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः कपड़े के ऊपर, पी.वी.सी. अथवा धातु की परत चढ़ा कर निर्मित किया जाता है