दूरी नापने वाला फीता

flex_measuring_tape

यह साधारणतः एक लचीला पैमाना होता है | इसका उपयोग मुख्यतः भूमि नापने, वस्तुएँ नापने इत्यादि के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

लम्बा तथा लचीला पैमाना होता है
एक धुरी पर लिपटा होता है

क्षमताएँ

दो बिन्दुओं के मध्य सीधी रेखा में दूरी नापने में सक्षम
बेलनाकार वस्तुओं का व्यास तथा परिधि नापने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः कपड़े के ऊपर, पी.वी.सी. अथवा धातु की परत चढ़ा कर निर्मित किया जाता है