यह साधारणतः एक बेलनाकार, चारों तरफ से बंद पात्र होता है | इसका उपयोग मुख्यतः वायुरूपी द्रव्य (गैस) का संचयन करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• बेलनाकार आकृति होती है तथा धातु की मोटी चादर से निर्मित किया जाता है
• चारों तरफ से बंद होता है तथा ऊपर एक निकास द्वार होता है
क्षमताएँ
• वायुरूपी द्रव्य को उच्च दबाव पर संचयित रखता है
विशेष-विवरण
• साधारणतः लोहे अथवा स्टील से निर्मित किया जाता है