यह साधारणतः एक प्रकार का बुना हुआ घेरा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः पर्वतारोहण में, उपकरणों को (छाती के चारों तरफ बाँध कर) साथ ले जाने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः रस्सी अथवा बुनी हुई पट्टी का एक घेरा होता है
• लचीला तथा मजबूत होता है
क्षमताएँ
• चट्टानों की रगड़ तथा उपकरणों का भार वहन करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः नायलॉन अथवा पॉलिएस्टर से निर्मित होता है