यह साधारणतः मिट्टी से निर्मित एक आयताकार खण्ड होता है | इसका उपयोग मुख्यतः भवनों का निर्माण करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः कच्ची मिट्टी को एक निश्चित साँचे में भरकर आकार दिया जाता है
• मिट्टी से निर्मित खण्ड को भट्टी में पकाकर ईंट तैयार होती है
• मजबूत तथा टिकाऊ होती है
क्षमताएँ
• बहु-मंजिला भवनों का वजन वहन करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः चिकनी मिट्टी से निर्मित की जाती है