कृत्रिम सतह (मारवर)

marvers

यह साधारणतः सपाट सतह होती है | इसका उपयोग मुख्यतः गर्म शीशे को रखने व उस पर कार्य करने हेतु किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः आयताकार अथवा वर्गाकार होती है
ठोस व सपाट होती है

क्षमताएँ

गर्म शीशे का तापमान सहन करने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः स्टील अथवा पत्थर से निर्मित होती है