यह साधारणतः एक सपाट पटल वाला विद्युतीय उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः अज्ञात विद्युतीय प्रतिरोध मापने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक सपाट लकड़ी का पटल होता है
• पटल के ऊपर तार व टर्मिनल संलग्न होते हैं
• टर्मिनल के मध्य प्रतिरोध तार संलग्न होते हैं
क्षमताएँ
• विद्युत-परिपथ में अज्ञात विद्युतीय प्रतिरोध मापने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः व्हीटस्टोन ब्रिज के सिद्धांत [चार विद्युत-प्रतिरोध, एक गैलवेनोमीटर, व एक बैटरी की ऐसी व्यवस्था जिसमें विद्युत-प्रतिरोध (२-२) का अनुपात बराबर हो तथा विद्युत परिपथ से बहने वाली विद्युत-धारा का मान शून्य हो] पर कार्य करता है