ऑप्टिकल पेचकस

optical_screwdriver

यह साधारणतः एक सीधी बेलनाकार छड़ तथा चौड़े गोल सिर वाला उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ, चश्मा इत्यादि ठीक करने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः "+" अथवा "-" सिरे वाली पतली सीधी बेलनाकार छड़ होती है
एक हत्थे में संलग्न होती है जिसका ऊपरी सिरा गोल तथा चौड़ा होता है

क्षमताएँ

पतले पेंच खोलने तथा कसने में सक्षम

विशेष-विवरण

छड़ साधारणतः लोहे अथवा स्टील से तथा आवरण मुख्यतः प्लास्टिक से निर्मित होता है
कुछ ऑप्टिकल पेचकस चुम्बकीय क्षेत्र युक्त होते हैं जो पेंच को चूड़ीदार छिद्र के बाहर निकलने पर भी थामे रहते हैं