यह साधारणतः एक प्रकार का पतला, आर-पार देखने योग्य कागज़ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः चित्रों, चिन्हों अथवा आकृतियों की प्रतिलिपि तैयार करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• आकार में साधारणतः आयताकार होता है
• बहुत पतला तथा आर-पार देखने योग्य होता है
क्षमताएँ
• किसी भी सतह पर छपी आकृतियों के ऊपर रखने पर आकृतियों का आकार व प्रारूप दिखाने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः रुई से अथवा लकड़ी के गूदे से निर्मित किया जाता है