पालतू जानवरों का साबुन

pet_shampoo

यह साधारणतः एक प्रकार का गाढ़ा-तरल पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः पालतू जानवरों को स्नान कराते समय उनके बालों व त्वचा को साफ करने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः गाढ़ा-तरल पदार्थ होता है
प्राकृतिक व हल्के रासायनिक घटक सम्मिलित होते हैं
पानी के सम्पर्क में आने पर झाग बनाता है

क्षमताएँ

पालतू जानवरों की त्वचा पर व बालों में जमा गंदगी तथा मैल साफ करने में सक्षम

विशेष-विवरण

बालों में तथा त्वचा पर उपस्थित जीवाणुओं व कीटाणुओं को भी नष्ट करता है