यह साधारणतः खुले-मुँख वाले पात्र होते हैं | इनका उपयोग मुख्यतः पौधे उगाने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः आकार में आयताकार, चौकोर अथवा बेलनाकार होते हैं
• ऊपर से खुले हुए तथा चौड़े मुँह वाले होते हैं
क्षमताएँ
• मिटटी को रखने के लिए एक निश्चित आकार प्रदान करते हैं
विशेष-विवरण
• साधारणतः चीनी-मिटटी, सीमेंट, धातु अथवा प्लास्टिक से निर्मित होते हैं