यह साधारणतः एक बेलनाकार मोटी नोंक वाली कलम होती है | इसका उपयोग मुख्यतः श्वेत पट्ट पर लिखने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• आकार में बेलनाकार होती है
• एक सिरे पर द्रव्य-शोषी मोटी नोंक लगी होती है
• स्याही पात्र में द्रव्य-शोषक फोम होता है जो स्याही का संचयन रखता है
क्षमताएँ
• श्वेत पट्ट पर चिन्ह लगाने, आकृतियाँ बनाने, तथा लेख लिखने में उपयोगी
विशेष-विवरण
• बाहरी आवरण मुख्यतः प्लास्टिक, सेलुलोस, रेशेदार-शीशा इत्यादि से निर्मित किया जाता है