सिलाई करने वाला धागा October 29, 2022 Admin यह साधारणतः रेशों से निर्मित एक लम्बा धागा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः कपड़ा, चमड़ा इत्यादि सिलने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः पतला तथा लचीला होता है • रेशों को एक साथ ऐंठ कर तैयार किया जाता है क्षमताएँ • कपड़ा, गत्ता, चमड़ा इत्यादि की दो अथवा दो से अधिक परतों को एक साथ बाँध कर रखने में सक्षम विशेष-विवरण • साधारणतः रुई, नायलॉन, पॉलिएस्टर इत्यादि के रेशों से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSचाय छन्नीलैब स्टूलसंख्या गिनने वाला उपकरण (काउंटर)खाद्य पदार्थों पर चिकनाई लगाने वाला ब्रशचमड़े की जाखटए४ कागज पर छपाई करने वाली मशीन (A4 प्रिंटर)