यह साधारणतः मजबूत कपड़े से निर्मित पट्टियों का एक ढाँचा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः मानव शरीर को किसी स्थायी वस्तु के साथ जोड़े रखने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः दो लंबवत तथा एक क्षैतिज पट्टी का समूह होता है
• पट्टियों में हुक संलग्न होते हैं
• मजबूत व् टिकाऊ होती हैं
क्षमताएँ
• ऊँचे पुल, भवन इत्यादि पर कार्य करते समय मानव शरीर को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• पट्टियाँ साधारणतः नायलॉन अथवा पॉलिएस्टर से तथा हुक साधारणतः स्टील अथवा एलुमिनियम से निर्मित होते हैं