यह साधारणतः एक जालीदार कपड़ा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः टैनिस खेलते समय मध्य रेखा के रूप में किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः आयताकार व जालीदार बुना हुआ कपड़ा होता है
• बुने हुए धागों के मध्य बड़े वर्गाकार छिद्र होते हैं
क्षमताएँ
• आघात, रगड़ वहन करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः नायलॉन, पॉलिएस्टर व रुई जैसी सामग्री से निर्मित होता है