यह साधारणतः मेज पर स्थिर लगने वाला, दो दाँतों वाला उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः कार्य करने हेतु वस्तुएँ पकड़ कर रखने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• एक सपाट, मोटा पटल होता है
• पटल के एक सिरे पर "Λ" अथवा "D" आकार का भाग संलग्न होता है
• एक पेंच होता है जिसे घूमाने पर दूसरा "Λ" अथवा "D" आकार वाला भाग आगे-पीछे खिसकता है
क्षमताएँ
• वस्तुओं पर कार्य करने हेतु, वस्तुओं को निश्चित स्थिति में पकड़ कर रखने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः धातु (लोहा, स्टील, अलॉय स्टील इत्यादि) से निर्मित की जाती है