यह साधारणतः एक बड़ी गोलाकार गेंद होती है | इसका उपयोग मुख्यतः वॉली-बॉल खेलने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक बड़ा ब्लैडर होता है
• ब्लैडर के ऊपर कृत्रिम सामग्री की परत चढ़ी होती है
• बाहरी परत मुख्यतः चमड़े के १८ खण्डों से निर्मित होती है
क्षमताएँ
• खिलाडियों के बार-२ आघात को वहन करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• ब्लैडर साधारणतः रबर से निर्मित होता है