ए-४ कागज़ रखने का थैला

file folder

यह साधारणतः एक आयताकार लिफाफा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः ए-४ कागजों को रखने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः पतला, आयताकार व् ढक्कनयुक्त लिफाफा होता है
साधारणतः प्लास्टिक, पी.वी.सी. इत्यादि कृत्रिम सामग्री से निर्मित होता है

क्षमताएँ

महत्त्वपूर्ण कागजों को धूल, मिटटी, नमी इत्यादि से सुरक्षा प्रदान करता है

विशेष-विवरण

साधारणतः २३ x ३२ सेंटीमीटर का आकार होता है