यह साधारणतः एक बड़ा हस्त-संचालित खुरपा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः मिटटी खोदने व् उठाने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक वक्रीय "V" आकार वाला पटल होता है
• पटल के ऊपर एक लम्बा हत्था लगा होता है
क्षमताएँ
• गड्ढा खोदने, मिटटी उठाने, उर्वरक उठाने व् स्थानांतरण में सक्षम
विशेष-विवरण
• पटल साधारणतः लोहा, स्टील इत्यादि धातु से निर्मित होता है
• हत्था मुख्यतः लकड़ी, धातु व् प्लास्टिक जैसी सामग्री से निर्मित होता है