कोनिकल फ्लास्क April 4, 2023 Admin यह साधारणतः तिकोना काँच का एक पात्र होता है | इसका उपयोग मुख्यतः तरल व रसायनों को मिलाने व गर्म करने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः निचला भाग त्रिभुजाकार आकृति वाला होता है • ऊपरी भाग पतला व बेलनाकार होता है क्षमताएँ • सौम्य-ऊष्मा तथा रसायनों का प्रभाव सहन करने में सक्षम विशेष-विवरण • साधारणतः काँच/शीशे से निर्मित होता है • अर्लेनमेयर फ्लास्क भी कहा जाता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSत्वचा की मृत परत साफ़ करने वाला उत्पादCommon Types of Backpackशटल कॉकसुराखदार पत्थर का चूर्ण (रोटन स्टोन)कागज़ समूह को बाँधने वाली सुईयाँछड़ी (बेटन)