यह साधारणतः माप लेने वाला उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः भौतिक परिवर्तन के समय ऊष्मा मापने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक ऊष्मा-रोधी ढक्कन युक्त पात्र होता है
• पात्र के मध्य में थर्मामीटर संलग्न करने हेतु एक खाँचा होता है
क्षमताएँ
• पात्र के अंदर किसी वस्तु अथवा तरल को गर्म करते समय ऊष्मा/तापमान मापने में सक्षम
विशेष-विवरण
• पात्र मुख्यतः ताँबे से निर्मित होता है