क्रोशिए कढ़ाई करने वाले काँटे November 16, 2022 Admin यह साधारणतः "Λ" आकार के सिरे वाले उपकरण होते हैं | इनका उपयोग मुख्यतः क्रोशिए कढ़ाई करने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः एक सीधी छड़ होती है जिसका अग्र-भाग "Λ" आकार का होता है • छड़ के ऊपर एक हत्था लगा होता है क्षमताएँ • धागों को एक-दूसरे में फँसाकर प्रतिरूप बनाने में उपयोगी विशेष-विवरण • छड़ साधारणतः धातु से तथा हत्था प्लास्टिक, लकड़ी, धातु इत्यादि से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSपरात (हेड पैन)चेहरे की त्वचा निखारने वाले उत्पादों का समूह (फेसिअल किट)सर पर लगायी जाने वाली प्रकाश युक्तिरिवेट लगाने वाला उपकरणफुटबॉलकपड़े की परतों को बाँधने वाली सुईयाँ