यह साधारणतः हुक युक्त एक रस्सी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः कायाक-डोंगी को नदी अथवा नहर के किनारे किसी पत्थर, पेड़ अथवा वस्तु से बाँधने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक लम्बी, हुक युक्त रस्सी होती है
• मजबूत व टिकाऊ होती है
क्षमताएँ
• अत्यधिक नमी तथा रगड़ को वहन करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः पॉलिएस्टर व नायलॉन जैसी कृत्रिम सामग्री से निर्मित होती है