यह साधारणतः हस्त-संचालित ब्रश होता है | इसका उपयोग मुख्यतः गैस स्टोव साफ़ करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• एक पतली, आयताकार छड़ होती है जिसका एक सिरा चौड़ा होता है
• चौड़े सिरे पर सख्त तारों का एक समूह संलग्न होता है
क्षमताएँ
• गैस के बर्नर तथा पाइप के छिद्रों में जमा गंदगी को साफ़ करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• छड़ मुख्यतः प्लास्टिक अथवा पी.वी.सी. से तथा तार मुख्यतः पीतल व् स्टील जैसी धातु से निर्मित होते हैं