हैज काटने वाली मशीन

hedge trimming machine

यह साधारणतः दाँतेदार , हाथ में पकड़ने योग्य मशीन होती है | इसका उपयोग मुख्यतः हैज तथा झाड़ियाँ काटने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः एक मोटर लगी होती है अथवा एक इंजन लगा होता है
दो दाँतेदार ब्लेड (एक स्थायी तथा एक चलायमान) संलग्न होते हैं

क्षमताएँ

झाड़ियाँ तथा हैज को काटकर आकार देने में सक्षम

विशेष-विवरण

ब्लेड साधारणतः धातु की मोटी चादर से तथा बाहरी आवरण मुख्यतः प्लास्टिक अथवा पी.वी.सी. से निर्मित होता है

प्रकार

बैटरी-संचालित हैज काटने वाली मशीन
विद्युत-संचालित हैज काटने वाली मशीन
इंजन-संचालित हैज काटने वाली मशीन