यह एक प्लास्टिक अथवा लकड़ी का पैर के आकार का ढाँचा होता है | इसका उपयोग चमड़े के जूतों के अंदर, जूतों की बाहरी बनावट को बनाए रखने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• लकड़ी अथवा प्लास्टिक का बना होता है
• लम्बाई व् चौड़ाई में कम-ज्यादा किया जा सकता है
क्षमताएँ
• चमड़े के जूतों की बनावट को बचाता है
विशेष-विवरण
• जूतों का उपयोग ना होने पर उनके अंदर हमेशा इस ढाँचे को लगाकर रखें