यह साधारणतः पैमानायुक्त एक पट्टा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः कलाई की परिधि नापने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक आयताकार पट्टा होता है
• लचीला तथा पैमाना युक्त होता है
क्षमताएँ
• कलाई की परिधि की गणना करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः कपड़े के ऊपर धातु अथवा पी.वी.सी. की परत चढ़ाकर निर्मित किया जाता है