कोड़ा

whip

यह साधारणतः एक लम्बी बुनी हुई रस्सी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः जानवरों पर आघात करने व उनका वेग नियंत्रित करने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः लम्बी व मोटे धागों से बुनी हुई रस्सी होती है
लचीली तथा मजबूत होती है

क्षमताएँ

तीव्र आघात करने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः चमड़े अथवा प्लास्टिक से निर्मित होता है