यह साधारणतः पृथककरणीय हुक युक्त एक लम्बी डोरी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः गोताखोर पानी की सतह पर पीपा बाँध कर रखने (निशानी के लिए) हेतु करते हैं |
विशेषताएँ
• साधारणतः पतली, लम्बी डोरी होती है
• पृथक्करणीय हुक संलग्न होते हैं
• मजबूत व टिकाऊ होती है
क्षमताएँ
• अत्यधिक नमी को वहन करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः नायलॉन, पॉलिएस्टर, पी.वी.सी. जैसी कृत्रिम सामग्री से निर्मित होती है