पूंटी रॉड

punty_rod

यह साधारणतः एक ठोस छड़ होती है | इसका उपयोग मुख्यतः गर्म शीशे की तली पर जोड़कर शीशे पर कार्य करने हेतु किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः ठोस, बेलनाकार छड़ होती है
लम्बी तथा सीधी होती है

क्षमताएँ

गर्म शीशे को आधार प्रदान करने व यथास्थान बनाए रखने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः लोहे अथवा स्टील से निर्मित होती है