यह साधारणतः एक सीधी, इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली युक्त छड़ होती है | इसका उपयोग मुख्यतः मोबाइल फोन द्वारा स्वयं की छायाचित्र प्रति अभिलेखित करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः खोखली, बेलनाकार छड़ होती है
• इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली, बटन व योजक युक्त तार होता है
• लम्बाई में कम व ज्यादा की जा सकती है
क्षमताएँ
• मोबाइल फोन को यथास्थिति थामे रखने तथा छायाचित्र प्रणाली को नियंत्रित करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः एलुमिनियम, प्लास्टिक व स्टील जैसी सामग्री से निर्मित होती है