शरीर सुरक्षा कपड़ा (एप्रन)

apron

यह साधारणतः तनी युक्त कपड़े का एक खण्ड होता है | इसका उपयोग मुख्यतः शरीर व कपड़ों को दाग, धब्बे इत्यादि से सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः तनी युक्त कपड़ा होता है
लचीला होता है
लम्बाई में घुटनों तक होता है

क्षमताएँ

शरीर के अग्र भाग को ढकने तथा शरीर व कपड़ों को दाग, धब्बे इत्यादि से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः पॉलिएस्टर, नायलॉन, रुई अथवा चमड़े से निर्मित होता है