यह साधारणतः चमड़े अथवा रबर के पैरों के आवरण होते हैं | इनका उपयोग मुख्यतः पैरों को मिटटी, रासायनिक तरल इत्यादि से सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः पैरों के आकार के होते हैं
• जल रोधी व रसायन रोधी होते हैं
क्षमताएँ
• पैरों को जल, रसायन, मिटटी, कीचड़ इत्यादि से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः चमड़े, पॉलीयूरेथेन, रबर व पी.वी.सी. जैसी सामग्री से निर्मित होते हैं
• कुछ सुरक्षा जूत के अग्र भाग पर प्लास्टिक अथवा धातु का अर्द्ध-चंद्राकार खण्ड संलग्न होता है