यह साधारणतः एक विद्युत-संचालित तीव्र हवा फेंकने वाला उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः धूल, मिटटी साफ करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक विद्युत-संचालित मोटर होती है
• मोटर की धुरी पर एक पंखा संलग्न होता है
• एक बाहरी आवरण होता है जिसमें नियंत्रक बटन तथा एक सीधी नलिका लगी होती है
• तीव्र वायु फेंकने तथा खींचने दोनों प्रकार की प्रणाली होती है
क्षमताएँ
• वायु के तीव्र वेग द्वारा धूल, मिटटी, पत्ते इत्यादि साफ़ करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• मोटर तथा पंखा साधारणतः धातु से तथा बाहरी आवरण मुख्यतः प्लास्टिक से निर्मित होता है