यह साधारणतः मेज तथा कुर्सियों का समूह होता है | इसका उपयोग मुख्यतः उद्यान में बैठकर वार्तालाप करने, प्राकृतिक सौंदर्य का लाभ उठाने इत्यादि के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• कुर्सियों तथा मेज में सपाट क्षैतिज पटल होते हैं जो चार लंबवत स्तम्भों पर टिके होते हैं
• कुर्सियों में साधारणतः हाथ रखने के लिए दो हत्थे तथा कमर लगाने के लिए लंबवत पटल होते हैं
क्षमताएँ
• धूप, वर्षा, धूल इत्यादि वातावरणीय घटकों से जल्दी क्षतिग्रस्त नहीं होते
विशेष-विवरण
• कुर्सियों तथा मेज के ढाँचे साधारणतः धातु, लकड़ी, प्लास्टिक इत्यादि से निर्मित होते हैं
• पटल मुख्यतः फोम, कपड़े, लकड़ी, धातु इत्यादि से निर्मित होते हैं अथवा बान से बुने हुए होते हैं