उद्यान मेज-कुर्सी

table chair garden

यह साधारणतः मेज तथा कुर्सियों का समूह होता है | इसका उपयोग मुख्यतः उद्यान में बैठकर वार्तालाप करने, प्राकृतिक सौंदर्य का लाभ उठाने इत्यादि के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

कुर्सियों तथा मेज में सपाट क्षैतिज पटल होते हैं जो चार लंबवत स्तम्भों पर टिके होते हैं
कुर्सियों में साधारणतः हाथ रखने के लिए दो हत्थे तथा कमर लगाने के लिए लंबवत पटल होते हैं

क्षमताएँ

धूप, वर्षा, धूल इत्यादि वातावरणीय घटकों से जल्दी क्षतिग्रस्त नहीं होते

विशेष-विवरण

कुर्सियों तथा मेज के ढाँचे साधारणतः धातु, लकड़ी, प्लास्टिक इत्यादि से निर्मित होते हैं
पटल मुख्यतः फोम, कपड़े, लकड़ी, धातु इत्यादि से निर्मित होते हैं अथवा बान से बुने हुए होते हैं