ऊष्मा द्वारा सिकुड़ने वाली नलिकाएँ

heat_shrink_tubes

यह साधारणतः खोखली नलिकाएँ होती हैं | इनका उपयोग मुख्यतः तारों के खुले हुए सिरे ढकने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः खोखली, पतली, बेलनाकार नलिकाएँ होती हैं
ऊष्मा के सम्पर्क में आने पर सिकुड़ जाती है

क्षमताएँ

तारों के खुले हुए सिरे तथा जोड़ों को ढकने व जलरोधी बनाने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः नायलॉन से निर्मित होती हैं