यह साधारणतः प्लास्टिक की पतली पट्टी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः खुले हुए तारों को एक साथ बाँधने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः लम्बी, पतली व लचीली पट्टी होती है
• खाँचेदार होती है
• एक सिरे पर चौकोर खोखला खण्ड संलग्न होता है
• खण्ड के अंदर एक अवरोध होता है जो खाँचे में फंस जाता है
क्षमताएँ
• खुले हुए तारों को व्यवस्थित करने में सक्षम
विशेष-विवरण
• साधारणतः प्लास्टिक, पी.वी.सी., नायलॉन इत्यादि से निर्मित होती है