यह साधारणतः एक पतला, बेलनाकार हस्त-संचालित उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः कागज़ पर लिखाई के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• आकार में बेलनाकार होती है
• ग्रेफाइट की पतली छड़ रखने के लिए एक पात्र होता है
• एक क्लच होता है जिसे दबाने पर ग्रेफाइट की छड़ तुलिका के निचले सिरे से बाहर की तरफ निकलने लगती है
क्षमताएँ
• कागज़ पर लिखने, चिन्ह लगाने तथा आकृतियाँ बनाने में उपयोगी
विशेष-विवरण
• क्लच तथा बाहरी आवरण साधारणतः प्लास्टिक अथवा धातु से निर्मित होता है