योग-द्रव्यशोषक खण्ड May 21, 2023 Admin यह साधारणतः एक ठोस आयताकार खण्ड होता है | इसका उपयोग मुख्यतः योगासन करते समय सहायक-खण्ड के रूप में किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः ठोस अथवा अर्द्ध-ठोस सपाट सतह वाला आयताकार खण्ड होता है • अर्द्ध-ठोस खण्ड हल्का गद्देदार होता है क्षमताएँ • योगासन करते समय शरीर के अंगों को सहायता प्रदान करने में सक्षम विशेष-विवरण • साधारणतः फोम, रबर अथवा लकड़ी से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSCommon Music Games Softwareओखल व मूसलीबैडमिंटन खेलने के जूतेउलझी हुई ऊन को सुलझाकर गोला बनाने वाला उपकरणव्यायाम करने के जूतेक्रिकेट जूते