आँख व नाक ढकने वाला आवरण

swim-mask

यह साधारणतः एक प्रकार का सख्त आवरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः तैरते समय नाक तथा आँखों को ढकने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः आँखों तथा नाक के आकार का आवरण होता है
सख्त व पारदर्शी होता है

क्षमताएँ

तैरते समय आँखों तथा नाक में पानी का प्रवेश नहीं होने देता

विशेष-विवरण

साधारणतः पी.वी.सी., सिलिकॉन, रबर इत्यादि से निर्मित होता है