आँख व नाक ढकने वाला आवरण July 13, 2023 Admin यह साधारणतः एक प्रकार का सख्त आवरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः तैरते समय नाक तथा आँखों को ढकने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः आँखों तथा नाक के आकार का आवरण होता है • सख्त व पारदर्शी होता है क्षमताएँ • तैरते समय आँखों तथा नाक में पानी का प्रवेश नहीं होने देता विशेष-विवरण • साधारणतः पी.वी.सी., सिलिकॉन, रबर इत्यादि से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSजूतों के अंदर लगाया जाने वाला ढाँचाटैस्ट टयूब क्लैंपमुलायम तथा स्वादिष्ट (कुकी) बिस्कुटसोल्डरिंग स्टैंडसुराखदार पत्थर का चूर्ण (रोटन स्टोन)तार से जुड़ा धातु का छोटा खण्ड (नट्स)