ओखल व मूसली April 12, 2023 Admin यह साधारणतः एक कटोरेनुमा पात्र व एक ठोस छड़ का समूह होता है | इसका उपयोग मुख्यतः सामग्री को पीसने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः एक कटोरेनुमा पात्र होता है • एक ठोस, मोटी, बेलनाकार छड़ होती है क्षमताएँ • सामग्री को दरदरा अथवा बारीक पीसने में सक्षम विशेष-विवरण • साधारणतः चीनी मिटटी से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSढाढी काटने की मशीनघनाकार पात्रों वाली अलमारीवायुरूपी द्रव्य (गैस) संचालित टॉर्चआरीऊँचाई नापने वाला उपकरण (हाईट गेज)पौधे उगाने वाला द्रव्य-शोषक