बैडमिंटन का सामान रखने वाला थैला June 11, 2023 Admin यह साधारणतः बड़ा अंडाकार थैला होता है | इसका उपयोग मुख्यतः बैडमिंटन का सामान रखने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः अंडाकार बड़ा थैला होता है • ऊपरी सतह पर चैन संलग्न होती है • कंधे पर टाँगने हेतु पट्टियाँ संलग्न होती हैं क्षमताएँ • बैडमिंटन के उपकरणों को वातावरणीय घटकों (धूल, घूप इत्यादि) से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम विशेष-विवरण • साधारणतः नायलॉन, पॉलिएस्टर, कृत्रिम चमड़े इत्यादि से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSनमकसर पर लगाया जाने वाला मैग्नीफाइंग शीशाबेसबॉल बल्लाशीतल पेयप्रकाश करने वाली तख्ती/मेजखाद्य पदार्थों पर चिकनाई लगाने वाला ब्रश