यह साधारणतः छोटे आयताकार अथवा चौकोर कागजों का समूह होता है | इनका उपयोग मुख्यतः किताब के पृष्ठों को तथा पृष्ठों पर उपस्थित महत्त्वपूर्ण सूचना को चिन्हित करने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• एक आयताकार गत्ते का पटल होता है
• पटल के ऊपर रंगीन कागजों का समूह संलग्न होता है
• प्रत्येक कागज़ के एक सिरे पर हल्की चिपकनयुक्त गोंद लगी होती है
क्षमताएँ
• किताब के पृष्ठों को चिन्हित करने में उपयोगी
• महत्त्वपूर्ण सूचना को अंकित करने में उपयोगी
विशेष-विवरण
• साधारणतः ३ x ३ इंच का वर्गाकार अथवा ०.६ x २ इंच का आयताकार आकार होता है
प्रकार
• ३ x ३ इंच, ०.६ x २ इंच, ५ x ३.५ इंच, ५ x ७.५ इंच, ७.५ x १२ इंच
• ४ x ६ इंच, ८ x ६ इंच