खिड़की की सतह से पानी साफ़ करने वाला वाइपर

wiper

यह साधारणतः एक "T" आकार का हस्त-संचालित उपकरण होता है | इसका उपयोग मुख्यतः शीशे की खिड़कियों से पानी साफ़ करने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः एक अर्द्ध-ठोस आयताकार पट्टी होती है
पट्टी के ऊपर हत्था लगा होता है

क्षमताएँ

शीशे की सतह से पानी को पूर्णतः साफ़ करने में सक्षम

विशेष-विवरण

पट्टी साधारणतः रबर, फोम अथवा द्रव्य-शोषी कपड़े से निर्मित होती है
हत्था मुख्यतः प्लास्टिक अथवा पी.वी.सी. से निर्मित होता है