पानी का रिसाव रोकने वाला उत्पाद August 5, 2023 Admin यह साधारणतः अर्द्ध-ठोस पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः छोटी दरारें तथा छेद भरने के लिए किया जाता है | विशेषताएँ • साधारणतः अर्द्ध-ठोस अथवा लेई जैसा पदार्थ होता है • सूखने पर कठोर हो जाता है क्षमताएँ • छोटी दरारों तथा छेदों से पानी का रिसाव रोकने में सक्षम विशेष-विवरण • साधारणतः सिलिकॉन से निर्मित होता है Search for: EXPLORE OTHER USEFUL PRODUCTSपैरलेलोग्राम उपकरणचिन्ह/खरोंच लगाने वाला उपकरणहॉकी बॉलयोग-चटाईदाढ़ी काटने के लिए उपयोग होने वाली क्रीमतार ऐंठने वाला हुक (बॉन्डिंग हुक)