पानी का रिसाव रोकने वाला उत्पाद

sealant

यह साधारणतः अर्द्ध-ठोस पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः छोटी दरारें तथा छेद भरने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः अर्द्ध-ठोस अथवा लेई जैसा पदार्थ होता है
सूखने पर कठोर हो जाता है

क्षमताएँ

छोटी दरारों तथा छेदों से पानी का रिसाव रोकने में सक्षम

विशेष-विवरण

साधारणतः सिलिकॉन से निर्मित होता है