यह साधारणतः वायु-संचालित अथवा विद्युत-संचालित हथौड़ा होता है | इसका उपयोग मुख्यतः पत्थर तथा कंक्रीट तोड़ने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः एक लंबवत ढाँचा होता है
• ढाँचे के ऊपरी सिरे पर वायु-संचालित यांत्रिक प्रणाली अथवा विद्युत-संचालित मोटर संलग्न होती है
• एक ठोस सीधी, चपटे अथवा नुकीले सिरे वाली धातु की छड़ होती है जो मोटर अथवा यांत्रिक प्रणाली के साथ संलग्न होती है
क्षमताएँ
• पत्थर, कंक्रीट, कठोर मिटटी इत्यादि को तोड़ने में सक्षम
विशेष-विवरण
• यांत्रिक प्रणाली तथा छड़ साधारणतः लोहे अथवा स्टील से निर्मित होती है