पौधे उगाने वाली मिटटी

growing soil

यह साधारणतः प्राकृतिक उर्वरक युक्त मिटटी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः गमलों में पौधे उगाने के लिए किया जाता है |

विशेषताएँ

साधारणतः जानवरों के मल, केंचुए इत्यादि का उपयोग कर तैयार किया जाता है
ढीली, कम सघन मिटटी होती है

क्षमताएँ

पौधों को सभी आवश्यक खनिज पदार्थ प्रदान करती है

विशेष-विवरण

साधारणतः नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सल्फर, अमोनिया इत्यादि खनिज पदार्थों की प्रचुर मात्रा होती है