यह साधारणतः प्राकृतिक उर्वरक युक्त मिटटी होती है | इसका उपयोग मुख्यतः गमलों में पौधे उगाने के लिए किया जाता है |
विशेषताएँ
• साधारणतः जानवरों के मल, केंचुए इत्यादि का उपयोग कर तैयार किया जाता है
• ढीली, कम सघन मिटटी होती है
क्षमताएँ
• पौधों को सभी आवश्यक खनिज पदार्थ प्रदान करती है
विशेष-विवरण
• साधारणतः नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, सल्फर, अमोनिया इत्यादि खनिज पदार्थों की प्रचुर मात्रा होती है