शीतल पेय

soft drink

यह साधारणतः रंगयुक्त (काला, नारंगी, सफेद इत्यादि) तरल पदार्थ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः जलपान करने में किया जाता है |

विशेषताएँ

मुख्यतः कार्बोनेटेड पानी, कृत्रिम-स्वाद वाले, तथा मीठे पदार्थों को मिलाकर बनाया जाता है
स्वाद में मीठा होता है, ठंडी अवस्था में रखा जाता है
पात्रों से निकालकर सीधा उपयोग किया जाता है

क्षमताएँ

मन तथा मस्तिष्क को तृप्ति प्रदान करता है

विशेष-विवरण

१०० ग्राम शीतल पेय में लगभग ११ ग्राम चीनी तथा ४० कैलोरी ऊर्जा होती है