तरल सोखने वाला हल्का कागज़ (टिशू पेपर)

tissue paper

यह साधारणतः बहुत हल्का तथा पतला द्रव्य-शोषी कागज़ होता है | इसका उपयोग मुख्यतः भोजन करने के बाद हाथ-मुँह साफ़ करने के लिए किया जाता है|

विशेषताएँ

मुख्यतः घास, पौधे, पेड़ों की छाल इत्यादि से प्राप्त सेल्यूलोस को रासायनिक प्रक्रिया से गुजार कर तैयार किया जाता है
बहुत हल्का, पतला, तथा द्रव्य-शोषी कागज़ होता है

क्षमताएँ

पानी व् अन्य द्रव्यों को आसानी से सोख लेता है

विशेष-विवरण

पानी में घुलकर पूर्णतः नष्ट हो जाता है